डीसी ने दिया दवा खिलाते हुए फोटो भेजने का निर्देश

मामला बानो के कुरूचडेगा में ऐंथे्रक्स कासिमडेगा: डीसी दीप्रवा लकड़ा ने मंगलवार को बानो के कुरूचडेगा में मरीजों को दवा खिलाते हुए फोटो भेजने का निर्देश चिकित्सकों की टीम को दिया है. श्री लकड़ा ने एक सवाल के जबाव में बताया कि सदर अस्पताल में इलाजरत तीन मरीजों को भी कुरूचडेगा गांव भेज दिया गचया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

मामला बानो के कुरूचडेगा में ऐंथे्रक्स कासिमडेगा: डीसी दीप्रवा लकड़ा ने मंगलवार को बानो के कुरूचडेगा में मरीजों को दवा खिलाते हुए फोटो भेजने का निर्देश चिकित्सकों की टीम को दिया है. श्री लकड़ा ने एक सवाल के जबाव में बताया कि सदर अस्पताल में इलाजरत तीन मरीजों को भी कुरूचडेगा गांव भेज दिया गचया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से आयी टीम के सदस्यों ने राय दी थी कि सभी रोगियों को एक ही स्थल पर रख कर इलाज करना बेहतर होगा. सभी रोगियों को कुरूचडेगा के ही एक विद्यालय भवन में रखा जा रहा है. विद्यालय भवन में ही सभी रोगियांे का एक साथ इलाज किया जायेगा. डीसी दीप्रवा लकड़ा ने कहा कि दिल्ली से आयी टीम के दो सदस्य अभी भी सिमडेगा में है. वे लगातार घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे है. इधर कुरूचडेगा गांव में मेडिकल टीम द्वारा लगातार मरीजों का इलाज किया जा रहा है. टीम को निर्देश दिया गया है कि वे लोग मरीजों को दवा खिलाते हुए फोटोग्राफ उनके पास भेजें. इधर एसडीओ कार्तिक प्रभात ने कुरूचडेगा के निकट स्थित लचड़ागढ में भी मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया.