profilePicture

फोटो-युद्ध स्तर पर की जा रही है सड़क मरम्मत

फोटो फाइल:28एसआइएम:7-सड़क मरम्मत कार्य लगा जेसीबीसिमडेगा. शंख छठ पूजा सेवा संस्था द्वारा शंख छठ घाट जाने वाली सड़क की मरम्मत युद्ध स्तर पर की जा रही है. सड़क मरम्मत के अलावा समतलीकरण भी कराया जा रहा है. छठ व्रतियों की असुविधा को देखते हुए संस्था ने यह कदम उठाते हुए सड़क मरम्मत का कार्य कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

फोटो फाइल:28एसआइएम:7-सड़क मरम्मत कार्य लगा जेसीबीसिमडेगा. शंख छठ पूजा सेवा संस्था द्वारा शंख छठ घाट जाने वाली सड़क की मरम्मत युद्ध स्तर पर की जा रही है. सड़क मरम्मत के अलावा समतलीकरण भी कराया जा रहा है. छठ व्रतियों की असुविधा को देखते हुए संस्था ने यह कदम उठाते हुए सड़क मरम्मत का कार्य कराया. छठ घाट में छठ व्रतियों की सुविधा के लिये विद्युत लाइट आदि की भी व्यवस्था की गयी है. छठ पर्व के दौरान संस्था के सभी सदस्यों को छठ घाट पर ही उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. संस्था द्वारा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये भी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. सड़क मरम्मती कार्य में विष्णु प्रसाद, प्रदीप केसरी, श्रीलाल साहू, समीर साहा, चंदन लाल, सुबीर कुमार, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कृष्णा शर्मा, विनोद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version