जलडेगा व केरसई की टीम विजयी

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सिमडेगा, केरसई, कुरडेग, पाकरटांड़ की टीमों ने भाग लिया. अंडर 14 आयु वर्ग के फाइनल मैच में केरसई की टीम ने बोर्डिंग रेंगारीह को पराजित किया. वहीं अंडर 17 आयु वर्ग के फाइनल मैच में जलडेगा ने कुरडेग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सिमडेगा, केरसई, कुरडेग, पाकरटांड़ की टीमों ने भाग लिया. अंडर 14 आयु वर्ग के फाइनल मैच में केरसई की टीम ने बोर्डिंग रेंगारीह को पराजित किया. वहीं अंडर 17 आयु वर्ग के फाइनल मैच में जलडेगा ने कुरडेग को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. निर्णायक की भूमिका इमानुएल कुजूर, निकोदिन लुगून, बसंत बा, सुनील तिर्की, विपिन केरकेट्टा व गुलशन लकड़ा ने निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से मनोज कोनबेगी, कैलाश राम, वीणा केरकेट्टा, प्रतिमा बरवा, मरियानुस एक्का, कमलेश मांझी ,रोज रजनी मिंज आदि ने अहम भूमिका निभायी.