पीयाजियो ऑटो शोरूम का उदघाटन
कोलेबिरा. प्रखंड के नवाटोली मे पियाजियो ऑटो शोरूम का उदघाटन यूबीआइ शाखा प्रबंधक ओवेद तिर्की ने फीता काट कर किया. मौके पर संचालक अतहर मुसैफ ने बताया कि शोरूम में आसान किस्तों से फाइनांस की सुविधा है. लोगों को टेम्पो लेने के लिए कोलेबिरा छोड़ कर अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा. इस अवसर पर सुंदर सिंह, […]
कोलेबिरा. प्रखंड के नवाटोली मे पियाजियो ऑटो शोरूम का उदघाटन यूबीआइ शाखा प्रबंधक ओवेद तिर्की ने फीता काट कर किया. मौके पर संचालक अतहर मुसैफ ने बताया कि शोरूम में आसान किस्तों से फाइनांस की सुविधा है. लोगों को टेम्पो लेने के लिए कोलेबिरा छोड़ कर अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा. इस अवसर पर सुंदर सिंह, विजय झा, अजय झा, अमीर अहमद हाशमी आदि उपस्थित थे.