16795 मामलों का किया गया निष्पादन
व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
सिमडेगा.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिलास्तरीय राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा, डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन किया गया. मामलों के निष्पादन के लिए प्राधिकार द्वारा कुल सात बेंच गठित किये गये थे. राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन के लिए कुल 16862 मामले रखे गये थे, जिसमें कुल 16795 मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया. साथ ही एक करोड़, 36 लाख, 95 हजार, 497 रुपये राजस्व वसूला गया. निष्पादित मामलों में प्री लिटिगेशन से जुड़े मामलों की संख्या 16676 व लंबित मामलों की संख्या 119 हैं. मामलों के निष्पादन के लिए गठित पहले बेंच में एडीजे नरंजन सिंह, डिप्टी एलएडीसी ब्रिखभान अग्रवाल, अधिवक्ता कैलाश प्रसाद, दूसरे बेंच में सीजेएम मनीष कुमार, अधिवक्ता प्रद्युम्न सिंह, नारायण बंसल, तीसरे बेंच में एसडीजेएम सुमी बीना होरो, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, अनुपा खलखो, चौथे बेंच में जेएम प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा, अधिवक्ता जगदीश्वर साहू, सुकोमल, पांचवें बेंच में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, सदर सीओ इम्तियाज अहमद, अधिवक्ता संत प्रसाद सिंह, छठे बेंच में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव, सदस्य लक्ष्मीकांत प्रसाद और अधिवक्ता कोमल दास और सातवें बेंच में उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष रवींद्र कुमार को शामिल किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है