..सिमडेगा व कुरडेग की टीम विजयी

जिला स्तरीय विद्यालीय फुटबॉल प्रतियोगिताफोटो फाइल:31एसआइएम:1-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.सिमडेगा. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालीय बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 17 आयु वर्ग की टीमों ने भाग लिया. जिसमें कुरडेग, केरसई, पाकरटांड़, जलडेगा, सिमडेगा की टीम शामिल थे. अंडर 14 आयु वर्ग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:04 PM

जिला स्तरीय विद्यालीय फुटबॉल प्रतियोगिताफोटो फाइल:31एसआइएम:1-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.सिमडेगा. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालीय बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 17 आयु वर्ग की टीमों ने भाग लिया. जिसमें कुरडेग, केरसई, पाकरटांड़, जलडेगा, सिमडेगा की टीम शामिल थे. अंडर 14 आयु वर्ग के फाइनल मैच में सिमडेगा की टीम ने कुरडेग को 2-0 से एवं अंडर 17 आयु वर्ग में कुरडेग की टीम ने ठेठइटांगर को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. निर्णायक की भूमिका महेंद्र ग्वाला, राजु टुटू, राज किशोर, रोहित मुंडा, तेलेस्फोर , समीर किड़ो,कैलाश आदि ने निभायी. प्रतियोगिता के माध्यम से अंडर 14 व अंडर 17 जिला टीम का चयन किया गया जो रांची में आयोजित प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में वीणा केरकेट्टा, प्रतिमा बरवा, मनोज कोनबेगी, मरियानुस एक्का, इमानुएल कुजूर, निकोदिन लुगून आदि ने महत्वपूूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version