सरबदा व बरवाडीह की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया

मुन्ना मुन्नी हॉकी प्रतियोगिता संपन्नफोटो फाइल:31एसआइएम:9-पुरस्कार के साथ विजेता टीम के खिलाड़ीप्रतिनिधिजलडेगा(सिमडेगा). प्रखंड के गांगुटोली स्थित आरसी बालक मध्य विद्यालय के मैदान में आयोजित मुन्ना-मुन्नी हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एनोस एक्का एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख एमलेन कोंगाड़ी उपस्थित थे. मुन्ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:04 PM

मुन्ना मुन्नी हॉकी प्रतियोगिता संपन्नफोटो फाइल:31एसआइएम:9-पुरस्कार के साथ विजेता टीम के खिलाड़ीप्रतिनिधिजलडेगा(सिमडेगा). प्रखंड के गांगुटोली स्थित आरसी बालक मध्य विद्यालय के मैदान में आयोजित मुन्ना-मुन्नी हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एनोस एक्का एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख एमलेन कोंगाड़ी उपस्थित थे. मुन्ना वर्ग के फाइनल मैच में सरबदा की टीम ने झारेन की टीम को 2-1 से पराजित कर एवं मुन्नी वर्ग में बरवाडीह की टीम ने तामड़ा की टीम को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. मुन्ना वर्ग के विजेता एवं उप विजेता टीम को विधायक एनोस एक्का ने एवं मुन्नी वर्ग में विजेता टीम को प्रमुख एमलेन कोंगाड़ी ने एवं उपविजेता टीम को थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने खस्सी , ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक एनोस एक्का ने कहा कि प्रतियोगिताओं का आयोजन सराहनीय है. निर्णायक की भूमिका सुभाष होरो, अनिल बागे, अजय होरो, सुनील केरकेट्टा ने निभायी. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर स्टेफन मिंज ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अलबर्ट बिलुंग ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से फादर फेलिक्स सुमन लकड़ा, पंचायत समिति सदस्य असरिता देवी, उप मुखिया रौशन डंुगडंुग, जोसेफ डंुगडंुग, जेवियर केरकेट्टा, सेबिस्तीयन कंडूलना, प्रमोद कुमार, विकास कुमार,स्मृति कुमारी, विनोद बड़ाइक, सुभाष साहू, रफैल कंडुलना आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version