कोंनमेंजरा में बीमारी फैलने की बात गलत निकली
सिमडेगा. जिले में किसी की अगर तबियत खराब होती है तो लोग सीधे ऐंथ्रंेक्स की संभावना व्यक्त कर देते है. शुक्रवार को भी इसी तरह का वाकया से मेडिकल टीम को दो चार होना पड़ा. ठेठईटांगर प्रखंड के कोनमेंजरा स्थित सोनो टोली में 15 से 20 लोगों के बीमार होने की सूचना मिली. अफवाह फैली […]
सिमडेगा. जिले में किसी की अगर तबियत खराब होती है तो लोग सीधे ऐंथ्रंेक्स की संभावना व्यक्त कर देते है. शुक्रवार को भी इसी तरह का वाकया से मेडिकल टीम को दो चार होना पड़ा. ठेठईटांगर प्रखंड के कोनमेंजरा स्थित सोनो टोली में 15 से 20 लोगों के बीमार होने की सूचना मिली. अफवाह फैली कि बीमार लोगों के लक्षण बानो में बीमार लोगों से मेल खा रहे है. उक्त अफवाह पर आज मेडिकल टीम डॉ अनिल के नेतृत्व में गांव पहुंची. सिविल सर्जन डॉ एडीएन प्रसाद ने बताया कि सोनो टोली में सिर्फ एक व्यक्ति बीमार मिला. उसे बुखार है. सोनो टोली व आसपास में किसी भी प्रकार बीमारी फैलने की बात अफवाह निकली.