ग्राम सभा की तिथि निर्धारित
सिमडेगा. बाघचटा पंचायत के विभिन्न राजस्व ग्राम में सहभागी नियोजन अभ्यास योजना के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए राजस्व ग्रामवार तिथि निर्धारित की गयी है. निर्धारित तिथि के अनुसार चिड़राटोली व मुंडलटोजी में तीन नवंबर को, पोढ़ाटोली व कोनबेगी में चार नवंबर को, लठाखम्हन में पांच को, भवंरखोल में छह, बरबेड़ा […]
सिमडेगा. बाघचटा पंचायत के विभिन्न राजस्व ग्राम में सहभागी नियोजन अभ्यास योजना के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए राजस्व ग्रामवार तिथि निर्धारित की गयी है. निर्धारित तिथि के अनुसार चिड़राटोली व मुंडलटोजी में तीन नवंबर को, पोढ़ाटोली व कोनबेगी में चार नवंबर को, लठाखम्हन में पांच को, भवंरखोल में छह, बरबेड़ा व बाघचटा में सात नवंबर को ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी मुुखिया मतियस बागे ने दी.