झाविमो कार्यकर्ताओं ने गांव का दौरा किया
सिमडेगा. झारखंड पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ठेठईटांगर व बोलबा प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया. इस क्रम में कार्यकर्ताओं ने ठेठईटांगर प्रखंड के जोराम, ताराबोगा, कोरोमिया एवं बोलबा प्रखंड के कादोपानी, समसेरा, बेहरीनबासा आदि गांव में जन संपर्क अभियान चलाया तथा लोगों से विधान सभा चुनाव में झारखंड विकास मोरचा का साथ देने का […]
सिमडेगा. झारखंड पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ठेठईटांगर व बोलबा प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया. इस क्रम में कार्यकर्ताओं ने ठेठईटांगर प्रखंड के जोराम, ताराबोगा, कोरोमिया एवं बोलबा प्रखंड के कादोपानी, समसेरा, बेहरीनबासा आदि गांव में जन संपर्क अभियान चलाया तथा लोगों से विधान सभा चुनाव में झारखंड विकास मोरचा का साथ देने का आग्रह किया. दौरा में जिला उपाध्यक्ष तुलसी साहू, कोलेबिरा विधान सभा प्रत्याशी माधूरी सोरेंग, हेरमन इंदवार, रोशनी कुल्लू, राजेश सोरेंग, फुलजेम्स बिलुंग, ललन मांझी आदि शामिल थे.