लीड :::7::: अपराधियों की धमकी से दो दिन तक दुकानें बंद रखीं

नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में आ कर की थी लेवी की मांगक्षेत्र में दहशत, लेवी के रूप में दो लाख मांगे, फोन पर भी दी जा रही धमकीफोटो फाइल:2एसआइएम:6-मामले की छानबीन करती पुलिस.प्रतिनिधिसिमडेगा. ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी में दो किराना दुकानदारों से अपराधियों द्वारा लेवी के रूप में दो-दो लाख रुपये मांगे जाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:06 PM

नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में आ कर की थी लेवी की मांगक्षेत्र में दहशत, लेवी के रूप में दो लाख मांगे, फोन पर भी दी जा रही धमकीफोटो फाइल:2एसआइएम:6-मामले की छानबीन करती पुलिस.प्रतिनिधिसिमडेगा. ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी में दो किराना दुकानदारों से अपराधियों द्वारा लेवी के रूप में दो-दो लाख रुपये मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद उक्त किराना दुकानदारों ने दो दिनों तक अपनी दुकानें बंद रखी. हालांकि अब प्रतिदिन की तरह दुकानें खोली जा रही हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने रविवार को घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक पंडरीपानी निवासी कुलदीप प्रसाद व जयप्रकाश गुप्ता 19 अक्तूबर को अपनी-अपनी दुकानों में थे. इसी क्रम में चार नकाबपोश अपराधी दो-दो की संख्या में उक्त दोनों दुकान में पहुंचे. अपराधियों ने दोनों दुकानदारों से दो लाख रुपये लेवी के रूप में मांग की. साथ ही लेवी की रकम को शीघ्र देने की बात कही. साथ में यह भी कहा कि यदि शीघ्र रुपये नहीं दिये गये तो अंजाम बुरा होगा. अपराधियों ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं देने की भी धमकी दी. धमकी देकर अपराधी चले गये. दुकानदारों द्वारा लेवी की राशि भुगतान नहीं करने पर अपराधियों द्वारा फोन पर धमकी दी जाने लगी. अपराधियों ने फोन पर कहा कि जब तक लेवी के पैसे नहीं देते अपनी दुकानों बंद रखो. भय वश दुकानदारों ने अपनी दुकानों को दो दिनों तक बंद रखा. इधर जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने रविवार को दुकानदारों से मुलाकात की तथा निर्भय हो कर दुकान खोलने को कहा. पुलिस ने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.अपराधियों की सूचना तुरंत दें: इंस्पेक्टरपुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव ने इस दौरान दुकानदारों व अन्य ग्रामीणों से कहा है कि जब भी क्षेत्र में कोई आपराधिक गतिविधियां नजर आये उन्हें तुरंत सूचना दें. ताकि पुलिस अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई कर सके. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही पुलिस अपराधियों तक पहुंचेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आपकी रक्षक है सभी घटनाओं की जानकारी पुलिस को अवश्य दें.

Next Article

Exit mobile version