:::7:: मुहर्रम की सप्तमी का जुलूस निकाला गया

गाजे-बाजे के साथ लोग जुलूस में शामिल हुएअस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कियाफोटो फाइल:2एसआइएम:13-नगाड़ा बजाते लोगप्रतिनिधिसिमडेगा. मुहर्रम का जुलूस चार नवंबर को निकाला जायेगा. शनिवार को सप्तमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस में मोजाहिद मुहल्ला, खैरनटोली, इसलामपुर एवं आजाद बस्ती अखाड़ा के लोगों ने भाग लिया. मुजाहिद मुहल्ला, खरैनटोली, इदगाह मुहल्ला के लोग जुलूस लेकर इसलामपुर हारूण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:06 PM

गाजे-बाजे के साथ लोग जुलूस में शामिल हुएअस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कियाफोटो फाइल:2एसआइएम:13-नगाड़ा बजाते लोगप्रतिनिधिसिमडेगा. मुहर्रम का जुलूस चार नवंबर को निकाला जायेगा. शनिवार को सप्तमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस में मोजाहिद मुहल्ला, खैरनटोली, इसलामपुर एवं आजाद बस्ती अखाड़ा के लोगों ने भाग लिया. मुजाहिद मुहल्ला, खरैनटोली, इदगाह मुहल्ला के लोग जुलूस लेकर इसलामपुर हारूण रसीद चौक पहुंचे. यहां पर सभी साथ मिल कर नारेबाजी करते हुए आजाद बस्ती गये. यहां पर युवकों ने जम कर अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. देर रात्रि तक गाजे-बाजे के साथ शस्त्रों का प्रदर्शन जारी रहा. इधर मुहर्रम की तैयारियां जोर शोर से जारी है. इसके बाद मुहर्रम का जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया है. मुहर्रम को लेकर सेंट्रल मुहर्रम की समिति की बैठक अध्यक्ष मो शमीम फौजी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जुलूस की तैयारी पर चर्चा की गयी. शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने पर बल दिया गया. जुलूस के दौरान सभी अखाड़ों को अनुशासित रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में मो परवेज, अलाउद्दीन खान, मो सज्जाद, मो अख्तर खान, मो कासिम, मो अनिस शाद, मो जावेद, मारे इफतिखार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version