..सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी

चार दिवसीय मानवधिकार आधारित प्रशिक्षण का उदघाटनफोटो फाइल:10एसआइएम: 5-कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के लोगसिमडेगा. सामटोली स्थित विकास केंद्र के सभागार में कलैरेट इंस्टीच्यूट ऑफ एंप्लाइमेंट ट्रेनिंग संस्था रांची के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय मानवधिकार आधारित प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. कार्यक्रम में संस्था के रश्मि रेणु तिग्गा मुख्य रूप से उपस्थित थे. शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

चार दिवसीय मानवधिकार आधारित प्रशिक्षण का उदघाटनफोटो फाइल:10एसआइएम: 5-कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के लोगसिमडेगा. सामटोली स्थित विकास केंद्र के सभागार में कलैरेट इंस्टीच्यूट ऑफ एंप्लाइमेंट ट्रेनिंग संस्था रांची के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय मानवधिकार आधारित प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. कार्यक्रम में संस्था के रश्मि रेणु तिग्गा मुख्य रूप से उपस्थित थे. शिविर में 15 स्वयं सेवी संस्था के दो-दो सदस्य भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम के प्रथम दिन उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी.इंदिरा आवास, विधवा पेंशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, निर्मल भारत अभियान सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया.शिविर में रहनुमा विकास संस्था, नागपुरी सामाजिक विकास संस्था, स्टेवर, जीवन ज्योति केंद्र, नेहरू युवा केंद्र, विद्या वनस्थली शिक्षा समिति, सहयोग विलेज अनाथालय , जीवन ज्योति, सितारा, सारदा, मानव सेवा कल्याण संस्थान, एराउज एवं विकास केंद्र संस्था के सदस्य भाग ले रहे हैं. संस्था के राजा माइकल एवं जिला समन्वयक पंकज पांडेय द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version