..लोरेंग टेटे कांग्रेस चेयरमैन मनोनीत
फोटो फाइल:10एसआइएम:8-लोरेंग टेटेसिमडेगा. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के अनुमोदन पर कांग्रेस पार्टी शिक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने भेरीकूदर निवासी लोरेंग टेटे को कांग्रेस पार्टी जिला समिति शिक्षा विभाग का चेयरमैन मनोनीत किया है. साथ ही कहा है कि उम्मीद जतायी जा रही है कि श्री टेटे अपने कार्यों […]
फोटो फाइल:10एसआइएम:8-लोरेंग टेटेसिमडेगा. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के अनुमोदन पर कांग्रेस पार्टी शिक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने भेरीकूदर निवासी लोरेंग टेटे को कांग्रेस पार्टी जिला समिति शिक्षा विभाग का चेयरमैन मनोनीत किया है. साथ ही कहा है कि उम्मीद जतायी जा रही है कि श्री टेटे अपने कार्यों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. उन्होंने जिला समिति का विस्तार एवं प्रत्येक प्रखंड में समिति गठन करने का भी निर्देश दिया है.