:::5:: विमला प्रधान ने नामांकन किया
अलबर्ट एक्का स्टेडियम में से निकली जुलूसपूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी जुलूस में शामिल हुएफोटो: 11 एसआईएम: 6- नामांकन जुलूस में शामिल अर्जुन मुंडा, विमला प्रधान व मनोज नगेसिया.प्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा विधान सभा से मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी विमला प्रधान ने नामांकन किया. इस अवसर पर एक जुलूस अलबर्ट एक्का स्टेडियम से निकाली गयी. जुलूस में […]
अलबर्ट एक्का स्टेडियम में से निकली जुलूसपूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी जुलूस में शामिल हुएफोटो: 11 एसआईएम: 6- नामांकन जुलूस में शामिल अर्जुन मुंडा, विमला प्रधान व मनोज नगेसिया.प्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा विधान सभा से मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी विमला प्रधान ने नामांकन किया. इस अवसर पर एक जुलूस अलबर्ट एक्का स्टेडियम से निकाली गयी. जुलूस में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी भाग लिया. अलबर्ट एक्का स्टेडियम से जुलूस निकली. जुलूस शामटोली रोड, कचहरी रोड, महावीर चौक, झुलन सिंह चौक होते हुए गांधी मैदान भाजपा कार्यालय के समक्ष पहुंची. जुलूस में कोलेबिरा भाजपा प्रत्याशी मनोज नगेसिया भी शामिल थे. जुलूस में भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन मुंडा जिंदाबाद, विमला प्रधान जिंदाबाद, मनोज नगेसिया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जुलूस भाजपा कार्यालय के समक्ष रूक गयी. यहां से अर्जुन मुंडा व विमला प्रधान नामांकन करने के लिए समाहरणालय पहुंचे. अर्जुन मुंडा की उपस्थिति में विमला प्रधान ने अपना नामांकन किया. नामांकन के बाद अर्जुन मुंडा हेलाकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गये.