नंदलाल बड़ाइक ने विरोध से इंकार किया

कोलेबिरा. जिला भाजपा उपाध्यक्ष नंदलाल बड़ाइक ने कहा है कि कोलेबिरा विधानसभा से मनोज नागेसिया को प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्होंने कोई विरोध दर्ज नहीं किया है. विदित हो कि पिछले दिनों से दैनिक समाचार पत्र में एक खबर आयी थी कि मनोज को प्रत्याशी चुने जाने पर नंदलाल बड़ाइक ने विरेाध जताया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

कोलेबिरा. जिला भाजपा उपाध्यक्ष नंदलाल बड़ाइक ने कहा है कि कोलेबिरा विधानसभा से मनोज नागेसिया को प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्होंने कोई विरोध दर्ज नहीं किया है. विदित हो कि पिछले दिनों से दैनिक समाचार पत्र में एक खबर आयी थी कि मनोज को प्रत्याशी चुने जाने पर नंदलाल बड़ाइक ने विरेाध जताया है.