नयी कार को सिमडेगा में उतारा
सिमडेगा. झूलन सिंह चौक के निकट टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर वासुदेव ऑटो लिमिटेड रांची द्वारा टाटा मोटर्स के नयी कार जेडइएसटी को उतारा गया. उक्त कार का अनावरण मुख्य अतिथि सतीश सिंह ने फीता काट कर किया. मौके पर लोगों को नयी कार के तकनीक की जानकारी दी गयी. मौके पर इरशाद, प्रमोद सिंह […]
सिमडेगा. झूलन सिंह चौक के निकट टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर वासुदेव ऑटो लिमिटेड रांची द्वारा टाटा मोटर्स के नयी कार जेडइएसटी को उतारा गया. उक्त कार का अनावरण मुख्य अतिथि सतीश सिंह ने फीता काट कर किया. मौके पर लोगों को नयी कार के तकनीक की जानकारी दी गयी. मौके पर इरशाद, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे.