महिलाओं ने नशेड़ी जमादार को पीटा

सिमडेगानशा मुक्ति अभियान में निकली थी महिलाओंनशे में जमादार अंतु बानरा ने चलायी गोली तसवीर : 17- महिलाओं के कब्जे में जमादार हाथ में पिस्तौल लिये हुए.जमादार गिरफ्तार, रिवाल्वर जब्तजमादार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी सर्विस रिवाल्वर जब्त कर ली गयी है. पुलिस को जो काम करना चाहिए, वह महिलाएं कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:02 PM

सिमडेगानशा मुक्ति अभियान में निकली थी महिलाओंनशे में जमादार अंतु बानरा ने चलायी गोली तसवीर : 17- महिलाओं के कब्जे में जमादार हाथ में पिस्तौल लिये हुए.जमादार गिरफ्तार, रिवाल्वर जब्तजमादार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी सर्विस रिवाल्वर जब्त कर ली गयी है. पुलिस को जो काम करना चाहिए, वह महिलाएं कर रही है. महिलाओं को संरक्षण दिया जाना चाहिए. कि ंतु पुलिसकर्मी ने गलत काम किया है. पुलिस द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नही ंकी जायेगी.राजीव रंजन सिंह, एसपीप्रतिनिधि, सिमडेगानशा मुक्ति अभियान में निकली महिलाओं ने गुरुवार को नशे में फायरिंग करनेवाले जमादार अंतु बानरा को पीट दिया. बंगरू की सैकड़ों महिलाएं लैंपस कार्यालय के निकट शाम चार बजे शराब नष्ट कर रही थी. पास की गुमटी में जमादार अंतु दारू पी रहा था. उसकी महिलाओं से झड़प हो गयी. उसने पिस्तौल तान कर फायरिंग की, तो महिलाएं उग्र हो गयीं. जमादार को गुमटी से खींच कर निकाला और उसकी जम कर पिटाई कर दी. जमादार ने पुलिस क्लब में घुस कर दरवाजा बंद कर लिया, तो महिलाएं पुलिस क्लब को घेर कर बैठ गयी. थाना प्रभारी अरुण महथा के आने के बाद महिलाएं शांत हुईं.

Next Article

Exit mobile version