भाजपा प्रत्याश्ी ने संपर्क अभियान चलाया
फोटो: 13 एसआईएम: 16- संपर्क अभियान में शामिल मनोज नगेसिया व अन्य.कोलेबिरा. कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज नागेशिया ने कोलेबिरा मुख्य चौक में घूम-घूम कर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. उन्होंने आम लोगांे से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री नागेशिया ने कोलेबिरा विधान सभा के कोंबाकेरा, सरईपानी, जिल्पी, नवाटोली के […]
फोटो: 13 एसआईएम: 16- संपर्क अभियान में शामिल मनोज नगेसिया व अन्य.कोलेबिरा. कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज नागेशिया ने कोलेबिरा मुख्य चौक में घूम-घूम कर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. उन्होंने आम लोगांे से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री नागेशिया ने कोलेबिरा विधान सभा के कोंबाकेरा, सरईपानी, जिल्पी, नवाटोली के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जन संपर्क अभियान चलाया. मौके पर विजय सोनी, कृष्णा दास, भागरथी सिंह, भोला साहू, अशोक ठाकुर, अनुपम बेक, अमरेंद्र बड़ाइक, सरयु राम, मुकेश साहू, सुबोध कुमार, प्रमोद कुमार, संजय साहू के अलावे अन्य उपस्थित थे.