फेलिक्स डुंगडुंग झापा में शामिल
कोलेबिरा. कांग्रेस किसान मोरचा के पूर्व जिलाध्यक्ष फेलिक्स डुंगडुंग ने कांग्रेस छोड़ कर झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. श्री डंुगडुंग कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड चुके हैं. झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक एनोस एक्का ने श्री डुंगडुंग का माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर बदरूद्दीन अहमद, बीरेंद्र तिवारी, […]
कोलेबिरा. कांग्रेस किसान मोरचा के पूर्व जिलाध्यक्ष फेलिक्स डुंगडुंग ने कांग्रेस छोड़ कर झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. श्री डंुगडुंग कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड चुके हैं. झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक एनोस एक्का ने श्री डुंगडुंग का माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर बदरूद्दीन अहमद, बीरेंद्र तिवारी, अमरेन समद, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.