48 हजार जब्त, जांच के बाद वापस

कोलेबिरा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान त्योफिल लकड़ा नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल से 48 हजार रुपये नकद बरामद किया. जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि त्योफिल लकड़ा बरवाडीह उच्च विद्यालय के शिक्षक हैं. उनके पास 28 हजार रुपये मध्याह्न भोजन की राशि था व 20 हजार रुपये निजी था. जिसे वापस कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 9:02 PM

कोलेबिरा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान त्योफिल लकड़ा नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल से 48 हजार रुपये नकद बरामद किया. जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि त्योफिल लकड़ा बरवाडीह उच्च विद्यालय के शिक्षक हैं. उनके पास 28 हजार रुपये मध्याह्न भोजन की राशि था व 20 हजार रुपये निजी था. जिसे वापस कर दिया गया. उक्त जानकारी फ्लाइंग मजिस्ट्रेट तेजनारायण पांडेय ने दी.