ग्रामीणों से मांगा समर्थन
सिमडेगा. सिमडेगा विधानसभा प्रत्याशी बेंजामिन लकड़ा व कोलेबिरा विधानसभा प्रत्याशी थियोदोर किड़ो ने जन संपर्क अभियान चलाया. बेंजामिन लकड़ा ने ईदगाह मुहल्लाह, गरजा, कसईदोहर, अरानी , बीरू आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों से मिल कर समर्थन करने का आग्रह किया. मौके पर विक्सल कोंगाड़ी , अनूप लकड़ा, नीलम आदि उपस्थित थे. वहीं थियोडोर किड़ो ने ठेठइटांगर, […]
सिमडेगा. सिमडेगा विधानसभा प्रत्याशी बेंजामिन लकड़ा व कोलेबिरा विधानसभा प्रत्याशी थियोदोर किड़ो ने जन संपर्क अभियान चलाया. बेंजामिन लकड़ा ने ईदगाह मुहल्लाह, गरजा, कसईदोहर, अरानी , बीरू आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों से मिल कर समर्थन करने का आग्रह किया. मौके पर विक्सल कोंगाड़ी , अनूप लकड़ा, नीलम आदि उपस्थित थे. वहीं थियोडोर किड़ो ने ठेठइटांगर, मेरोमडेगा, पंडरीपानी, जामपानी, जोराम, आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. मौके पर अनूप केसरी, जोनसन मिंज, रोवल लकड़ा, विनोद किड़ो, खुशी कुमार आदि उपस्थित थे.