11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा विस से 13 व कोलेबिरा से नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में

दो का नामांकन रद्द, नाम वापसी कल तक फोटो: 15 एसआईएम: 12- स्क्रूटनी करते अधिकारी.प्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा विधान सभा से अब कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य को आजमाने के लिए तैयार हैं. कोलेबिरा विधान सभा में कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. स्क्रूटनी में सिमडेगा विधान सभा से एक प्रत्याशी अनुज कोंदेश्वर […]

दो का नामांकन रद्द, नाम वापसी कल तक फोटो: 15 एसआईएम: 12- स्क्रूटनी करते अधिकारी.प्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा विधान सभा से अब कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य को आजमाने के लिए तैयार हैं. कोलेबिरा विधान सभा में कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. स्क्रूटनी में सिमडेगा विधान सभा से एक प्रत्याशी अनुज कोंदेश्वर राम तथा कोलेबिरा विधान सभा से नंदलाल बड़ाइक का नामांकन रद्द कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी कार्तिक प्रभात ने बताया कि कोंदेश्वर राम द्वारा बसपा से परचा दाखिल किया गया था. किंतु वे परचा देने के तत्काल बाद ही कार्यालय से चले गये. उनके द्वारा शपथ पत्र भी नहीं पढ़ा गया. इसके अलावा अन्य प्रकार की कागजी कार्रवाई भी नहीं की गयी थी. इसी वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. कोलेबिरा विधान सभा से नंदलाल बड़ाइक का नामांकन रद्द किया गया. निर्वाची पदाधिकारी नागेंद्र सिन्हा ने बताया कि नंदलाल बड़ाइक के पास किसी भी पार्टी का सिंबल नहीं था. उनके परचा में निर्दलीय के रूप में प्रस्तावकों का हस्ताक्षर नहीं कराया गया था. इसी आधार पर नंदलाल बड़ाइक का परचा रद्द कर दिया गया. नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबर निर्धारित है. सिमडेगा विधान सभा प्रत्याशीभाजपा से विमला प्रधान, कांग्रेस पार्टी से बेंजामीन लकड़ा, झारखंड पार्टी से मेनोन एक्का, झामुमो से नियेल तिर्की, जेवीएम से दीपा बड़ाइक, अभाझापा से अलबिनुस खडि़या, निर्दलीय से अलेकजेंडर कुल्लू, निर्दलीय से मिलानी एक्का, निर्दलीय से अरूण ब्रजेश बड़ाइक, राष्ट्रीय जनक्रांती पार्टी से श्यामसुंदर बड़ाइक, निर्दलीय गगन टोप्पो, झारखंड क्रांति दल से महावीर बड़ाइक व गोंडवाना पार्टी से प्रफुलचंद बेसरा.कोलेबिरा विधान सभा के प्रत्याशीमनोज नगेसिया- भाजपा, थियोडोर किड़ो- कांग्रेस पार्टी, एनोस एक्का- झारखंड पार्टी, लुइस कुजूर- झामुमो, माधुरी सोरेंग- जेवीएम, पतरस सुरीन- अभाझापा, इस्माइल केरकेट्टा- निर्दलीय, अलफोंस मुंडा- गोंडवाना पार्टी, जेफरेनियूस टोपनो- निर्दलीय आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें