मजदूर नेता ने विभिन्न गांव का दौरा किया

फोटो फाइल:16एसआइएम:10-प्रचार प्रसार करते मजदूर नेतासिमडेगा. मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र के मरियुमपुर, कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र के कसइदोहर, काटुकोना, कोनबेगी, सरईटोली, पैकपारा, बाघचटा, बुधाधार, रेंगारीह, कोनपाला, पोढ़ाटोली, कोनमेंजरा, धवईपानी, जोराम आदि गांव का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने सिमडेगा विधान सभा प्रत्याशी विमला प्रधान एवं कोलेबिरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

फोटो फाइल:16एसआइएम:10-प्रचार प्रसार करते मजदूर नेतासिमडेगा. मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र के मरियुमपुर, कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र के कसइदोहर, काटुकोना, कोनबेगी, सरईटोली, पैकपारा, बाघचटा, बुधाधार, रेंगारीह, कोनपाला, पोढ़ाटोली, कोनमेंजरा, धवईपानी, जोराम आदि गांव का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने सिमडेगा विधान सभा प्रत्याशी विमला प्रधान एवं कोलेबिरा विधान सभा प्रत्याशी मनोज नागेसिया के पक्ष में प्रचार प्रसार किया. कहा कि झारखंड में यदि स्थित सरकार चाहिए तो भाजपा प्रत्याशी को वोट दें. उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य का विकास कर सकती है. राज्य को विकास की ओर ले जाने के लिये भाजपा का साथ दें. श्री सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही राज्य एवं देश का विकास होगा. इस अवसर पर जुबेर टोप्पो, संजीत टोप्पो, भीम केसरी, अनूप लाल, मानुएल केरकेट्टा, इसीदोर बाड़ा, मनोज सिंह, मनोज बरवार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version