राशि का भुगतान नहीं होने से वाहन कर्मी परेशान

तीन नवंबर से ही जब्त कर रखा गया है वाहनों को वाहन कर्मियों के पास नहीं है पैसेफोटो फाइल:17एसआइएम: 8-अपनी पीड़ा सुनाते वाहन कर्मीसिमडेगा. आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा वाहनों की धर-पकड़ जारी है. अब तक दर्जनों वाहनों को पकड़ा गया है. वाहन के साथ वाहन कर्मियों को इधर-उधर जाने की इजाजत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:02 PM

तीन नवंबर से ही जब्त कर रखा गया है वाहनों को वाहन कर्मियों के पास नहीं है पैसेफोटो फाइल:17एसआइएम: 8-अपनी पीड़ा सुनाते वाहन कर्मीसिमडेगा. आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा वाहनों की धर-पकड़ जारी है. अब तक दर्जनों वाहनों को पकड़ा गया है. वाहन के साथ वाहन कर्मियों को इधर-उधर जाने की इजाजत नहीं है. किंतु वाहन कर्मियों को खाना खुराकी के लिए समुचित राशि नहीं दी जा रही है. परिणाम स्वरूप वाहन कर्मी खासे परेशान हैं. वाहन कर्मियों के पास पैसे नहीं है. इस कारण वाहन कर्मी उधार खाने पर विवश हो गये हैं. मंत्री बस के महावीर सिंह, दीपक लकड़ा, मूल लाइट बस के तबरेज, गफार अंसारी, कंचन बाला बस के जयप्रकाश शर्मा, जुगनु खान, आर्यन बस के उपेंद्र ग्वाला, रघुनाथ प्रसाद, ट्रक चालक सुनील गोस्वामी, आदित्य महली, नसीरूद्दीन, मुन्ना कुमार, मनसाय मांझी,पतरस केरकेट्टा, धनेश टेटे आदि का कहना है कि पिछले 15 दिनों से हम लोगों को रोक कर रखा गया है. किंतु हम किस स्थिति में यहां पर हैं, इसकी चिंता प्रशासन को नहीं है. वाहन कर्मियों ने बताया कि उनके पास खाने के भी पैसे नहीं है. 15 दिनों में सिर्फ 13 सौ रुपये प्रति वाहन दिया गया है. जो काफी कम है. प्रत्येक गाड़ी में दो से तीन स्टॉफ होते हैं. पैसे मांगने पर कहा जाता है कि फंड आने पर भुगतान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version