कोलेबिरा ने सिमडेगा को 9-1 से हराया

स्विप कार्यक्रम के तहत आयोजित हॉकी प्रतियोगिता संपन्नफोटो फाइल:18एसआइएम:16 -खिलाडि़यों पुरस्कृत करते डीडीसीसिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में मतदाता जागरूकता स्विप कार्यक्रम के तहत प्रशासन एवं जिला हॉकी संघ के तत्वावधान में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. प्रतियोगिता सिमडेगा व कोलेबिरा में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता के आधार पर सिमडेगा विधान सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:03 PM

स्विप कार्यक्रम के तहत आयोजित हॉकी प्रतियोगिता संपन्नफोटो फाइल:18एसआइएम:16 -खिलाडि़यों पुरस्कृत करते डीडीसीसिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में मतदाता जागरूकता स्विप कार्यक्रम के तहत प्रशासन एवं जिला हॉकी संघ के तत्वावधान में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. प्रतियोगिता सिमडेगा व कोलेबिरा में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता के आधार पर सिमडेगा विधान सभा एवं कोलेबिरा विधान सभा की एक-एक टीम को फाइनल में प्रवेश मिला. मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया. जिसमें कोलेबिरा की टीम ने एकतरफा मुकाबले में सिमडेगा की टीम को 9-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम की ओर से गोल्डेन कंडूलना, अमर, आमद, प्रफुल्ल, जोन ने एक-एक गोल किये. फिलिप व रोमनियुस ने दो-दो गोल दागे. सिमडेगा की ओर से विवेक बाखला ने मात्र एक गोल दागा. समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त ए दोडे ने विजेता टीम को ट्रॉफी, टी शर्ट एवं चार हजार रुपये नगद एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी, टी शर्ट व नगद तीन हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया. मौके पर डीडीसी श्री दोडे ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में सभी लोग मतदान अवश्य करें. मौके पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जस्टीन केरकेट्टा, स्विप कार्यक्रम नोडल पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक, रामकैलाश राम, स्तानिसलास किंडो, मरियानुस एक्का, मनोज कोनबेगी, इमानुएल कुजूर, निकोदिन लुगून, बसंत बा, सुनील तिर्की, बिलचुस बाड़ा, राजमनी कुमारी, जुनास डांग, दिनेश रावत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version