सिमडेगा कॉलेज की हॉकी टीम खूंटी रवाना
फोटो फाइल:18एसआइएम:3-टीम में शामिल खिलाड़ी.सिमडेगा. बिरसा कॉलेज खूंटी में आयोजित रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिमडेगा कॉलेज की टीम मंगलवार को खूंटी के लिए रवाना हुई. सिमडेगा कॉलेज अपना पहला मैच बुधवार को डोरंडा कॉलेज के साथ खेलेगी. टीम में संदीप कुजूर, सुमन तिर्की, जुनुल बरला, रंजीत किड़ो, […]
फोटो फाइल:18एसआइएम:3-टीम में शामिल खिलाड़ी.सिमडेगा. बिरसा कॉलेज खूंटी में आयोजित रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिमडेगा कॉलेज की टीम मंगलवार को खूंटी के लिए रवाना हुई. सिमडेगा कॉलेज अपना पहला मैच बुधवार को डोरंडा कॉलेज के साथ खेलेगी. टीम में संदीप कुजूर, सुमन तिर्की, जुनुल बरला, रंजीत किड़ो, सिलबानुस कुजूर, अबनेजर लकड़ा, विपिन केरकेट्टा, संदीप कुजूर, जोनसन लकड़ा, रवि रंजीत केरकेट्टा, अमित मिंज, रोहित मिंज, विनय मिंज, अमन बेक, अनूप मिंज, सुनील एक्का आदि शामिल हैं. पीटीआइ विजय श्रीवास्तव को प्रशिक्षक सह मैनेजर बनाया गया है.