चुनाव कार्यालय का उदघाटन

फोटो फाइल:18एसआइएम:13-कार्यालय का उदघाटन करते अतिथिठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर में झारखंड पार्टी चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. उदघाटन विधायक प्रतिनिधि पौलुस बागे ने फीता काट कर किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं को प्रचार प्रसार में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:03 PM

फोटो फाइल:18एसआइएम:13-कार्यालय का उदघाटन करते अतिथिठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर में झारखंड पार्टी चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. उदघाटन विधायक प्रतिनिधि पौलुस बागे ने फीता काट कर किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं को प्रचार प्रसार में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करें. मौके पर ललन प्रसाद, असगर खान, सानियल सुरीन, प्रसन्न कुमार सिन्हा, मो अशफाक, मो कलीम, उमेश बड़ाइक, लालचंद्र राम, सोहन राम, प्रभु साव, विपता राम, प्रकाश किड़ो, बाबूराम लकड़ा, सिमोन कंडूलना आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version