::::::: पब्लिक प्रोटेक्शन क्रांति समिति का गठन
सिमडेगा. गुमला के रायडीह क्षेत्र में पब्लिक प्रोटेक्शन क्रांति समिति का गठन किया गया है. जिसका सुप्रीमो वीर भगत को बनाया गया है. उक्त जानकारी देते हुए वीर भगत ने दूरभाष पर बताया कि नशा, चोरी-डकैती, बलात्कार, छेड़खानी, गरीबों व नारियों के विरूद्ध हो रहे अन्याय पर रोक, जुआ, हब्बा-डब्बा पर रोक, जंगल की कटाई […]
सिमडेगा. गुमला के रायडीह क्षेत्र में पब्लिक प्रोटेक्शन क्रांति समिति का गठन किया गया है. जिसका सुप्रीमो वीर भगत को बनाया गया है. उक्त जानकारी देते हुए वीर भगत ने दूरभाष पर बताया कि नशा, चोरी-डकैती, बलात्कार, छेड़खानी, गरीबों व नारियों के विरूद्ध हो रहे अन्याय पर रोक, जुआ, हब्बा-डब्बा पर रोक, जंगल की कटाई पर रोक, युवक-युवतियों के पलायन पर रोक लगाना संगठन का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि इसके विरूद्ध कार्य करनेवाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई संगठन करेगी.