मोदी के नेतृत्व में होगा झारखंड का विकास: विष्णुदेव
केंद्रीय मंत्री ने रोड शो व सभायें की. 6-सभा को संबोधित करते मंत्री.प्रतिनिधि, कुरडेग(सिमडेगा) कुरडेग में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कई सभाएं की है. पिछले दो दिनों से भाजपा प्रत्याशी विमला प्रधान के समर्थन में छत्तीसगढ़ के सांसद सह केंद्रीय खनन मंत्री विष्णुदेव साय, कुनकुरी विधायक रोहित साय क्षेत्र में उपस्थित […]
केंद्रीय मंत्री ने रोड शो व सभायें की. 6-सभा को संबोधित करते मंत्री.प्रतिनिधि, कुरडेग(सिमडेगा) कुरडेग में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कई सभाएं की है. पिछले दो दिनों से भाजपा प्रत्याशी विमला प्रधान के समर्थन में छत्तीसगढ़ के सांसद सह केंद्रीय खनन मंत्री विष्णुदेव साय, कुनकुरी विधायक रोहित साय क्षेत्र में उपस्थित हैं. बुधवार को केंद्रीय मंत्री की कई सभाएं की तथा रोड शो भी किया. खिंडा, गरियाजोर, बड़कीबिउरा व दरीडीह में सभा का आयोजन किया गया. सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री साय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड का विकास होगा. जिस प्रकार केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, उसी प्रकार झारखंड में भी भाजपा की सकार बनाने की जरूरत है. केंद्र के साथ राज्य में भी भाजपा की सरकार होगी, तभी तालमेल से काम हो सकेगा तथा झारखंड का विकास तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि यदि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो कृषि को बढ़ावा दिया जायेगा. पांच करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी विमला प्रधान को भारी मतों से विजयी बनायें. इस अवसर पर कुनकुरी विधायक रोहित साय व प्रत्याशी विमला प्रधान ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर सुशील श्रीवास्तव, लक्ष्मण बड़ाइक, नीलू राम अग्रवाल, रामचंद्र साय, नीलांबर साय, विनय साय, उमेश जायसवाल, धनंजय मिश्रा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.