विकास के लिए झापा का साथ दें: एनोस
झापा नगर चुनाव कार्यालय का उदघाटन19 एसआइएम: 8-संबोधित करते एनोस एक्का.सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के क्लब कांप्लेक्स में झारखंड पार्टी के नगर चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. उदघाटन सिमडेगा विधानसभा प्रत्याशी मेनोन एक्का व कोलेबिरा प्रत्याशी एनोस एक्का ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर एनोस एक्का ने कहा कि विकास के लिए झारखंड पार्टी […]
झापा नगर चुनाव कार्यालय का उदघाटन19 एसआइएम: 8-संबोधित करते एनोस एक्का.सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के क्लब कांप्लेक्स में झारखंड पार्टी के नगर चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. उदघाटन सिमडेगा विधानसभा प्रत्याशी मेनोन एक्का व कोलेबिरा प्रत्याशी एनोस एक्का ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर एनोस एक्का ने कहा कि विकास के लिए झारखंड पार्टी का साथ दें. झारखंड पार्टी ही क्षेत्र का विकास कर सकती है. श्री एक्का ने कहा कि पूरे क्षेत्र में झापा की लहर है. कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वालों में रमेश सिंह, जीतराम महली, अनूप साव, संजय यादव, विजय साव, सद्दाम मियां, रंजीत साव, पी साव,महेंद्र बड़ाइक, चिंता सिंह, ब्रजमोहन साव,अनिल कुमार, संजू साव, धर्मेंद्र दास, सीताराम साव, सुधीर साव, पवन साव, दूता साव, राजेश साव आदि शामिल हैं.