पतरस सुरीन को जिताने की अपील
कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय मंे अखिल भारतीय झारखंड पार्टी का चुनावी कार्यालय का उदघाटन सबन जोजो ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर उन्हांेने उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा व स्वर्गीय एनइ होरो के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा. पार्टी के प्रत्याशी पतरस सुरीन को विजयी बनाने की अपील की […]
कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय मंे अखिल भारतीय झारखंड पार्टी का चुनावी कार्यालय का उदघाटन सबन जोजो ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर उन्हांेने उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा व स्वर्गीय एनइ होरो के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा. पार्टी के प्रत्याशी पतरस सुरीन को विजयी बनाने की अपील की गयी. इस अवसर पर करमपाल राम, जोन सुरीन, जीवन तोपनो, जोसेफ लुगून, पवन मिंज, लुथर सुरीन, ज्योतिस बूढ़, नथनियल डांग, रेजन डांग आदि उपस्थित थे.