महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया
जलडेगा(सिमडेगा) : प्रखंड के बाड़ीबृंगा, कोलोमडेगा, बलडेगा, कोनमेरला आदि साप्ताहिक बाजार में महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया. इस दौरान शराब विक्रतों को महिलाओं ने खदेड़ा. साथ ही हडि़या-दारू को बहाया. इसके अलावा आइंदा शराब नहीं बेचने की चेतावनी दी. महिलाओं ने पतिअंबा, पहानटोली, चीकटोली, टोनिया, तेलुगा आदि क्षेत्र की महिला-पुरुष ने एकजुट हो कर […]
जलडेगा(सिमडेगा) : प्रखंड के बाड़ीबृंगा, कोलोमडेगा, बलडेगा, कोनमेरला आदि साप्ताहिक बाजार में महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया. इस दौरान शराब विक्रतों को महिलाओं ने खदेड़ा. साथ ही हडि़या-दारू को बहाया. इसके अलावा आइंदा शराब नहीं बेचने की चेतावनी दी.
महिलाओं ने पतिअंबा, पहानटोली, चीकटोली, टोनिया, तेलुगा आदि क्षेत्र की महिला-पुरुष ने एकजुट हो कर एवं पारंपरिक हथियार से लैस होकर रैली निकाली. रैली में शामिल लोगों ने प्रखंड कार्यालय एवं थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. रैली में मुख्य रूप से मुखिया जयमिला लुगून, जयंती देवी, माया देवी, सलीमा खातून, बालमुनी लुगून, बेरखा आइंद के अलावा अन्य महिला-पुरुष शामिल थे.