डीएवी स्कूल में क्रिकेट व बैडमिंटन प्रतियोगिता
सिमडेगा. डीएवी स्कूल में क्रिकेट एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर छात्र वर्ग में बिरजानंद हाउस ने दयानंद हाउस को एवं छात्रा वर्ग में दयानंद हाउस ने बिरजानंद हाउस को पराजित किया. वहीं बालिका बैंडमिंटन प्रतियोगिता में दयानंद हाउस से खुशी अग्रवाल की जोड़ी एवं बिरजानंद हाउस से जया भारती […]
सिमडेगा. डीएवी स्कूल में क्रिकेट एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर छात्र वर्ग में बिरजानंद हाउस ने दयानंद हाउस को एवं छात्रा वर्ग में दयानंद हाउस ने बिरजानंद हाउस को पराजित किया. वहीं बालिका बैंडमिंटन प्रतियोगिता में दयानंद हाउस से खुशी अग्रवाल की जोड़ी एवं बिरजानंद हाउस से जया भारती एवं विदुषी कुमारी की जोड़ी ने भाग लिया. प्राचार्य एचके सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.