ऑब्जर्वर ने जलडेगा का दौरा किया
जलडेगा(सिमडेगा). ऑब्जर्वर देवेश देवल ने जलडेगा प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने जलडेगा व लोंबोई कलस्टर का निरीक्षण किया. एमएम हाई स्कूल कोनमेरला, बाल मध्य विद्यालय कोनमेरला, कोलोेमडेगा आदि मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कलस्टर एवं बूथों को जायजा लिया. प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर […]
जलडेगा(सिमडेगा). ऑब्जर्वर देवेश देवल ने जलडेगा प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने जलडेगा व लोंबोई कलस्टर का निरीक्षण किया. एमएम हाई स्कूल कोनमेरला, बाल मध्य विद्यालय कोनमेरला, कोलोेमडेगा आदि मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कलस्टर एवं बूथों को जायजा लिया. प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में बीडीओ नागेंद्र तिवारी,सीओ, थाना प्रभारी सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे.