माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी जिम्मेवारियां समझें: एसी
सिमडेगा: समाहरणालय स्थित सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आगामी विधान सभा चुनाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही मतदान के दिन माइक्रो ऑब्जर्वरों के कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया. अपर समाहर्ता नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी जिम्मेवारियों को […]
सिमडेगा: समाहरणालय स्थित सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आगामी विधान सभा चुनाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही मतदान के दिन माइक्रो ऑब्जर्वरों के कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया. अपर समाहर्ता नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी जिम्मेवारियों को अच्छी तरह समझ लें. विधान सभा चुनाव में माइक्रो ऑब्जर्वरों की अहम भूमिका है. मतदान के दौरान बूथों पर विशेष नजर रखना माइक्रो ऑब्जर्वर का काम है. माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान के दिन सक्रिय रहें तथा बूथों पर विशेष नजर रखें. उन्होंने कहा कि मॉक पोल, मतदान शुरू होने का समय एवं मतदान समाप्त होने का समय पर विशेष ध्यान रखें. मतदान की क्रम में कोई भी अनियमितता बरते जाने पर इसकी जानकारी सामान्य ऑब्जर्वर को दें. एसी श्री सिन्हा ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर अपने कार्य के प्रति कोई भी कोताही नहीं बरतेंेगे, ताकि मतदान सुचारु ढंग से संपन्न कराया जा सके. इस अवसर पर एलडीएम बी बोयपाई, सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उमेश बड़ाइक आदि उपस्थित थे.