लुइस कुजूर ने लोगों से मांगे वोट
सिमडेगा. कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोरचा प्रत्याशी लुइस कुजूर ने दुमकी, छुरिया, समसेरा, कादोपानी, पंडरीपानी, जलडेगा, राजाबासा, बेसराजारा आदि गांव का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने लोगों से जनसंपर्क की चुनाव में सहयोग करने का आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोलेबिरा विधान सभा का समग्र विकास सिर्फ झारखंड मुक्ति […]
सिमडेगा. कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोरचा प्रत्याशी लुइस कुजूर ने दुमकी, छुरिया, समसेरा, कादोपानी, पंडरीपानी, जलडेगा, राजाबासा, बेसराजारा आदि गांव का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने लोगों से जनसंपर्क की चुनाव में सहयोग करने का आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोलेबिरा विधान सभा का समग्र विकास सिर्फ झारखंड मुक्ति मोरचा ही कर सकती है. उन्होंने हेमंत सोरेन के 14 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अन्य पार्टियों की सरकार ने सिर्फ राज्य को लूटने का काम किया है. आदिवासियों एवं मूलवासियों की रक्षा हमारा मुख्य उद्देश्य है. मौके पर मसीह बा, दुवराज लकड़ा, अनिता कुजूर, राजु होरो, विरजिनिया सोरेंग, निखिल बाड़ा आदि उपस्थित थे.