आदिवासी लोहरा समाज की बैठक

सिमडेगा. आदिवसी लोहरा समाज की बैठक हीरा राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. प्रत्येक सप्ताह पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर बैठक करने का निर्णय लिया गया. सभी प्रखंड समिति को जनगणना एवं अर्थ संग्रह जनवरी माह तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:02 PM

सिमडेगा. आदिवसी लोहरा समाज की बैठक हीरा राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. प्रत्येक सप्ताह पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर बैठक करने का निर्णय लिया गया. सभी प्रखंड समिति को जनगणना एवं अर्थ संग्रह जनवरी माह तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि समाज के लोग शत-प्रतिशत मतदान करें. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से अनुज कोंडेश्वर राम, करमपाल लोहरा, अमरदीप नाग, बालकरण इंदवार, दसरथ कछुआ, छोटू लोहरा, बजरंग नाग, आश्रित इंदवार, जया लोहरा, अशोक इंदवार, बसंत कैथवार, धुता केरकेट्टा, रमई राम, राजु बाघवार, कल्लु इंदवार, आशीष इंदवार, जयपाल कछुआ, शंकर कछुआ, सावन केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version