उदघाटन मैच में पाकरटांड़ विजयी

सिमडेगा. पाकरटांड़ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. उदघाटन मैच में पाकरटांड़ ने कोबांग को 1-0 से पराजित कर दिया. इस अवसर पर बीडीओ जोधन टुडू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी फूल कुमार जतरमा, प्रमुख रेमोन बा, सोनू कुमार, महेंद्र पेठाई, सतेंद्र साहू, सुदामा साहू , मानस टेटे आदि उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:02 PM

सिमडेगा. पाकरटांड़ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. उदघाटन मैच में पाकरटांड़ ने कोबांग को 1-0 से पराजित कर दिया. इस अवसर पर बीडीओ जोधन टुडू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी फूल कुमार जतरमा, प्रमुख रेमोन बा, सोनू कुमार, महेंद्र पेठाई, सतेंद्र साहू, सुदामा साहू , मानस टेटे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version