कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उदघाटन
ठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड के रेंगारीह, पाइकपारा, कोनपाला, बाघचटा में कांग्रेस पार्टी चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. उदघाटन पार्टी प्रत्याशी थियोदोर किड़ो ने किया. कार्यालय उदघाटन के बाद श्री किड़ो ने बारोडोंगर, रोयाटोली, केबरडी, सलगापोस, टुकुपानी, जामबहार, फरसापानी आदि गांव का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया तथा कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का आग्रह किया. […]
ठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड के रेंगारीह, पाइकपारा, कोनपाला, बाघचटा में कांग्रेस पार्टी चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. उदघाटन पार्टी प्रत्याशी थियोदोर किड़ो ने किया. कार्यालय उदघाटन के बाद श्री किड़ो ने बारोडोंगर, रोयाटोली, केबरडी, सलगापोस, टुकुपानी, जामबहार, फरसापानी आदि गांव का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया तथा कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का आग्रह किया. दौरा में फ्रांसिस बिलुंग, राजेश सोरेंग, सुरेश सोरेंग, कालु मियां, सोबराती खान, बनार्ड सोरेंग, सुधीर कुल्लू, तरसियुस कुल्लू आदि शामिल थे.