मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
ठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर, बांसजोर व बोलबा में सूचना जनसंपर्क कार्यालय एवं न्यू झारखंड कला संगीत सृजन केंद्र के तत्वावधान में गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को मत के महत्व को बताया गया. दल सचिव लक्ष्मी नाथ महतो, रतन नायक, जितेंद्र भगत, रीता कुमारी, सरिता […]
ठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर, बांसजोर व बोलबा में सूचना जनसंपर्क कार्यालय एवं न्यू झारखंड कला संगीत सृजन केंद्र के तत्वावधान में गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को मत के महत्व को बताया गया. दल सचिव लक्ष्मी नाथ महतो, रतन नायक, जितेंद्र भगत, रीता कुमारी, सरिता कुमारी, प्रीति कुमारी, दीनबंधु गोस्वामी, विजय भोगता, तिरथ मुंडा आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये.