Jharkhand Naxal News (रविकांत साहू, सिमडेगा) : झारखंड के सिमडेगा जिला अंतर्गत गिरदा ओपी इलाके में पुलिस ने PLFI नक्सली संगठन के साहू दस्ता के 2 उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसपी डॉ शम्स तबरेज को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरदा ओपी के आसपास पहाड़ी में PLFI उग्रवादी ठहरे हुए हैं और किसी बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
सूचना के आधार पर बानो इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गिरदा ओपी प्रभारी सशस्त्र बलों के साथ ओपी क्षेत्र के जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया. छापामारी अभियान में PLFI संगठन के साहू दस्ता दो सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. गिरफ्तार किये गये उग्रवादियों में पश्चिमी सिंहभूम के रिंकू साहू उर्फ बाबू और विनोद पाइक उर्फ पंडित है.
एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि गिरफ्तार किये गये रिंकू साहू उर्फ बाबू और विनोद पाइक के पास से पिट्ठू, बाइक, एक लोडेड पिस्तौल, स्मार्टफोन, PLFI का परचा सहित अन्य सामान बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि रिंकू साहू के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा स्थित आननंदपुर थाना के अलावा बानो थाना में उग्रवादी सहित अन्य कांड में आरोपी है. वहीं, विनोद पाइक के खिलाफ भी आननंदपुर तथा बानो थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Also Read: UP के चुनार में महिला की हत्या कर फरार 10 हजार का इनामी लोहरदगा के कुड़ू में आकर छुपा, हुआ गिरफ्तार
एसपी डॉ शम्स ने बताया कि दोनों उग्रवादी बानो के गिरदा इलाके क्षेत्र के युवकों को संगठन में शामिल करने के उद्देश्य तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के नियत से आये थे. लेकिन, समय सहते पुलिस को सूचना मिल गयी. एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
Posted By : Samir Ranjan.