Advertisement
पारा शिक्षक की हत्या के आरोप में एनोस गिरफ्तार
पारा शिक्षक ने पहले ही जतायी थी हत्या की आशंका सिमडेगा : पारा शिक्षक की हत्या के आरोप में पुलिस ने विधायक सह कोलेबिरा से झारखंड पार्टी के प्रत्याशी एनोस एक्का को गिरफ्तार किया है. बुधवार को कोलेबिरा के जटाटांड़ उत्क्रमित विद्यालय से पारा शिक्षक मनोज कुमार का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गयी […]
पारा शिक्षक ने पहले ही जतायी थी हत्या की आशंका
सिमडेगा : पारा शिक्षक की हत्या के आरोप में पुलिस ने विधायक सह कोलेबिरा से झारखंड पार्टी के प्रत्याशी एनोस एक्का को गिरफ्तार किया है. बुधवार को कोलेबिरा के जटाटांड़ उत्क्रमित विद्यालय से पारा शिक्षक मनोज कुमार का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गयी थी. शव गुरुवार को मिला.
सीएम को सौंपा था ज्ञापन : मनोज कुमार ने पहले ही शिकायत की थी कि एनोस एक्का उन्हें जाने से मारने की धमकी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन भी सौंपा था. सुरक्षा की गुहार लगायी थी. शिक्षक की हत्या के बाद पुलिस बुधवार रात दो बजे एनोस एक्का के ठाकुरटोली आवास पहुंची. श्री एक्का को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. देर शाम उन्हें जेल भेज दिया गया. इस बीच मृत शिक्षक मनोज कुमार के भाई ने कोलेबिरा थाने में एनोस एक्का व पीएलएफआइ के एरिया कमांडर बारूद गोप सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
इनके खिलाफ धारा 364 (ए), 216, 120 (बी), 17 सीएलए एक्ट सहित अन्य धाराएं लगायी गयी हैं. झापा कार्यालयों में तोड़फोड़ : हत्या के विरोध में झामुमो कार्यकर्ताओं ने सिमडेगा क्लब कांप्लेक्स स्थित झारखंड पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ की. जेएमएम के प्रत्याशी नियेल तिर्की के नेतृत्व में झामुमो के कार्यकर्ता एनोस को फांसी दो, एनोस सहित झापा के सभी प्रत्याशियों का नामांकन रद्द करो आदि नारे लगा रहे थे. कार्यकर्ताओं ने महावीर चौक जाम किया, जहां नियेल तिर्की ने बीच सड़क पर लोगों को संबोधित किया. कोलेबिरा में भी झापा कार्यालय पर हमला किया गया. लोगों ने झापा का झंडे- पोस्टर फाड़ कर जला दिये.
मुङो फंसाया गया : एनोस
गिरफ्तारी के बाद एनोस एक्का ने कहा : पारा शिक्षक की हत्या मैं क्यों कराऊंगा.घटना से मेरा लेना- देना नहीं है. मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये. मुङो राजनीतिक साजिश के तहत जेएमएम, कांग्रेस व भाजपा द्वारा फंसाया गया है. झूठा केस दर्ज किया गया है. अन्य पार्टियां मेरी लोकप्रियता से घबरा गयी हैं. मैं जेल में रह कर कोलेबिरा से जीत हासिल करूंगा. सिमडेगा से भी मेरी पार्टी जीतेगी. जनता मेरे साथ है.
पर्याप्त साक्ष्य है : डीआइजी
डीआइजी प्रवीण सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि पारा शिक्षक की हत्या में विधायक एनोस एक्का के शामिल होने के पर्याप्त साक्ष्य पुलिस के पास है. इसी आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. श्री एक्का का पीएलएफआइ से संबंध होने का मामला लोकसभा चुनाव में भी सामने आया था. हाल ही में पकड़े गये पीएलएलफआइ के दो उग्रवादियों ने भी पूछताछ में यह बात स्वीकारी है. श्री एक्का के खिलाफ इससे जुड़ी कई थानों में दर्ज मामलों की भी जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement