मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
फोटो फाइल:28एसआइएम:11-प्रशिक्षण देते प्रशिक्षकसिमडेगा. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में पीठासीन पदाधिकारियों व अन्य मतदान कर्मियों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उमा शंकर बड़ाइक ने इवीएम संचालन की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. उन्होंने इवीएम संचालन के हर पहलू पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. […]
फोटो फाइल:28एसआइएम:11-प्रशिक्षण देते प्रशिक्षकसिमडेगा. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में पीठासीन पदाधिकारियों व अन्य मतदान कर्मियों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उमा शंकर बड़ाइक ने इवीएम संचालन की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. उन्होंने इवीएम संचालन के हर पहलू पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. साथ ही मतदान शुरू करने एवं मतदान के बाद इवीएम सील करने के बारे में भी बताया. मॉक पोल की भी जानकारी दी गयी. बताया गया कि मॉक पोल सुबह छह बजे से सात बजे के बीच करना है. इसके बाद सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू करनी है. श्री बड़ाइक ने इवीएम के तकनीकी गड़बड़ी होने पर उसे ठीक कर संचालित करने का भी प्रशिक्षण दिया.