मेनोन ने संपर्क अभियान चलाया

फोटो: 28 एसआईएम: 2- संपर्क अभियान में शामिल मेनोन एक्का व अन्यसिमडेगा. सिमडेगा विधान सभा से झापा प्रत्याशी मेनोन एक्का ने विधान सभा के कई ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने क्षेत्र में घूम-घूम कर ग्रामीणों से संपर्क कर भारी मतों से विजयी बनाने की मांग की. शहरी क्षेत्र के ठाकुर टोली में मेनोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

फोटो: 28 एसआईएम: 2- संपर्क अभियान में शामिल मेनोन एक्का व अन्यसिमडेगा. सिमडेगा विधान सभा से झापा प्रत्याशी मेनोन एक्का ने विधान सभा के कई ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने क्षेत्र में घूम-घूम कर ग्रामीणों से संपर्क कर भारी मतों से विजयी बनाने की मांग की. शहरी क्षेत्र के ठाकुर टोली में मेनोन एक्का अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांगी. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे लोग अपना कीमती वोट देकर उन्हें एक बार जीत दिलायें. उनकी समस्याओं को दूर कर करने का प्रयास करेंगी. मेनोन के साथ जिप सदस्य अनिता बा, सिलबिना लकड़ा, अशोक भगत सहित गुमला के झापा प्रत्याशी के अलावा स्थानीय कार्यकर्ता भी शामिल थे.