नियेल तिर्की समेत अन्य पर प्राथमिकी

मेनोन एक्का के आवेदन पर नियेल समेत अन्य लोगों पर मारपीट व तोड़ -फोड़ का मामला दर्ज किया गयासिमडेगा. सिमडेगा विधान सभा झापा प्रत्याशी मेनोन एक्का ने झापा कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोपी जेएमएम प्रत्याशी नियेल तिर्की समेत अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग को लेकर थाना में आवेदन दिया था. आज मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

मेनोन एक्का के आवेदन पर नियेल समेत अन्य लोगों पर मारपीट व तोड़ -फोड़ का मामला दर्ज किया गयासिमडेगा. सिमडेगा विधान सभा झापा प्रत्याशी मेनोन एक्का ने झापा कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोपी जेएमएम प्रत्याशी नियेल तिर्की समेत अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग को लेकर थाना में आवेदन दिया था. आज मामले की जांच करने के बाद थाना में नियेल तिर्की समेत अन्य लोगों पर मारपीट तथा तोड़-फोड़ का मामला दर्जकिया गया है. थाना प्रभारी अरुण महथा ने बताया कि मेनोन द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में अंकित सभी लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें कहा गया है कि गुरुवार के दिन 11 से 12 बजे के बीच जेएमएम कार्यकर्ता तथा प्रत्याशी नियेल तिर्की द्वारा क्लब कांप्लेक्स स्थित झापा कार्यालय में तोड़-फोड़ की. कुर्सी तोड़ दिये गये. बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स व मोटरसाइकिल में तोड़-फोड़ की. कार्यालय में उपस्थित इमिल तिर्की, विलियम तिर्की, विरेंद्र बड़ाइक व अन्य को लाठी डंडा से पीटा गया. ज्ञापन में कहा गया था कि मारपीट तथा तोड़-फोड़ में नियेल तिर्की के साथ पतरस एक्का, एजाज अहमद, आकाश सिंह, दीप्तीमान तिर्की, लुइस कुजूर, किशोर डांग, विकास बरवा, मनोज अग्रवाल, नन्हुं मिंया, विशाल तिर्की, शशि गुडि़या, प्रकाश टेटे, धनमसीह मिंज, ओस्कार डांग, राहूल, विरेंद्र तिर्की, आलोक गोडविन लकड़ा, कुलदीप किंडो, राजू वर्मा, रंधीर रंजन, अनिल तिर्की, राकेश लकड़ा, राकेश कुजूर, कंचन कबीर, नारू सिन्हां, तैरस एक्का के अलावा 50 से 60 जेएमएम कार्यकर्ता शामिल थे. मेनोन एक्का ने थाना में उक्त आवेदन दे कर मामला दर्ज कराने की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version