मतदान केंद्रों का निरीक्षण
सिमडेगा. स्विप ऑब्जर्बर अरिमर्दन सिंह ने सिमडेगा जिले के सिमडेगा विधान सभा एवं कोलेबिरा विधानसभा के कुछ मतदान केंद्रों के आधारभूत सुविधाओं का जायेजा लिया. ठेठइटंागर प्रखंड के बीडीओ हरि उरांव ने सभी बीएलओ के साथ उनका परिचय कराया. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे ससमय मतदान के दिन अपने अपने बूथों पर […]
सिमडेगा. स्विप ऑब्जर्बर अरिमर्दन सिंह ने सिमडेगा जिले के सिमडेगा विधान सभा एवं कोलेबिरा विधानसभा के कुछ मतदान केंद्रों के आधारभूत सुविधाओं का जायेजा लिया. ठेठइटंागर प्रखंड के बीडीओ हरि उरांव ने सभी बीएलओ के साथ उनका परिचय कराया. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे ससमय मतदान के दिन अपने अपने बूथों पर उपस्थित रहे. साथ ही उन्हांेने बीएलओ के कर्तव्यों के बारे में विस्तृत पूर्वक जानकारी दी. वहीं सिमडेगा के बीरू, खूंटीटोली, अरानी, भेड़ीकुदर, फुलवाटांगर, जोगबाहार मतदान केंद्र का दौरा कर वहां के लोगों से मतदान जागरूकता के तहत चल रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की.