जवानों ने किया फ्लैग मार्च
फोटो फाइल:29एसआइएम:1-फ्लैग मार्च करते जवान.सिमडेगा. विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च जिले के सभी प्रखंडों में किया गया. फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने जनता को संदेश दिया कि चुनाव के दौरान निर्भिक होकर चुनाव में भाग लें. पुलिस उनकी सुरक्षा में तत्पर है. इस संबंध […]
फोटो फाइल:29एसआइएम:1-फ्लैग मार्च करते जवान.सिमडेगा. विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च जिले के सभी प्रखंडों में किया गया. फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने जनता को संदेश दिया कि चुनाव के दौरान निर्भिक होकर चुनाव में भाग लें. पुलिस उनकी सुरक्षा में तत्पर है. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जनता के विश्वास में लेने लिये पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया है. शहरी क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा लगभग दो बजे फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च की शुरूआत सिमडेगा कॉलेज परिसर से शुरू की गयी. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस के जवान मुख्य पथ, महावीर चौक, प्रिंस चौक सोनारटोली तक गये. यहां से पुन: वापस होते हुए अपने कैंप में गये.