मतदाता जागरूकता रैली निकाली
सिमडेगा. राजकीयकृत मध्य विद्यालय घोचोटोली के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में शामिल बच्चे स्कूल परिसर से निकल कर बुधराटोली होते हुए कुंजनगर तक गये. इस दौरान लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. रैली का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशीला देवी, जोहन लकड़ा, एमी लकड़ा, बालमइत कुमारी आदि कर रहे […]
सिमडेगा. राजकीयकृत मध्य विद्यालय घोचोटोली के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में शामिल बच्चे स्कूल परिसर से निकल कर बुधराटोली होते हुए कुंजनगर तक गये. इस दौरान लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. रैली का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशीला देवी, जोहन लकड़ा, एमी लकड़ा, बालमइत कुमारी आदि कर रहे थे.