एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता जरूरी: सीजेएम
विश्व एड्स दिवस पर विधिक जागरूकता शिविरफोटो फाइल:1एसआइएम:16-शिविर में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी.17-शिविर में उपस्थित जज व अन्य अतिथि.प्रतिनिधिसिमडेगा. सदर अस्पताल परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एडीजे एसके झा, सीजेएम सत्यपाल, सिविल सर्जन डॉ एडीएन प्रसाद उपस्थित थे. सीजेएम […]
विश्व एड्स दिवस पर विधिक जागरूकता शिविरफोटो फाइल:1एसआइएम:16-शिविर में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी.17-शिविर में उपस्थित जज व अन्य अतिथि.प्रतिनिधिसिमडेगा. सदर अस्पताल परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एडीजे एसके झा, सीजेएम सत्यपाल, सिविल सर्जन डॉ एडीएन प्रसाद उपस्थित थे. सीजेएम सत्यपाल ने कहा कि एडस एक जानलेवा बीमारी है. इससे बचने की आवश्यकता है. जानकारी के अभाव में ही लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं. सही जानकारी ही एड्स से बचा जा सकता है. कहा कि एड्स रोगियों से घृणा नहीं करें. उनका उपचार सुनिश्चित करायें तथा उसे हर सुविधा मुहैया कराया जाना चाहिए. सिविल सर्जन डॉ एडीएन प्रसाद ने कहा कि एड्स छूत की बीमारी नहीं है. एड्स छुने से, हाथ मिलाने से, गले लगाने से, आपसी मेल-जोल से नहीं फैलता है. उन्होंने कहा कि मच्छर के काटने से भी एड्स नहीं होता है. कहा कि संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन शोषण बनाने से, एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने, बिना उबली एवं इस्तेमाल की हुई सूई व सिरींज का प्रयोग करने से एड्स फैलती है. कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ बेदेनिक मिंज, डीएस डॉ विनोद उरांव, डॉ अध्ययन शरण, डॉ कृष्ण कुमार शर्मा, डॉ बीएन पोद्दार, डॉ पीएस लिंडा, प्रो सुरेश प्रसाद, अधिवक्ता मनोज नाग, अधिवक्ता विजय कुमार मिश्रा, डॉ सुजीत कुमार मुर्मु, कल्याण सुंदर चौधरी, हाकिम प्रधान, अर्पण तिर्की आदि उपस्थित थे.